बहेड़ी-बरेली। युवक की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने पत्नी सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आत्महत्या करने से पूर्व युवक ने अपने मोबाइल पर एक वीडियो भी बनाई थी जिसमें वह अपनी पत्नी के एक युवक से अवैध संबंध होने की बात कहते हुए पत्नी व उसके प्रेमी युवक को अपनी मौत का जिम्मेदार बता रहा है।
ट्रेन के आगे कूदकर की थी आत्महत्या
23 मई को बिट्टू सिंह पुत्र लिट्ठी सिंह (28) वर्ष निवासी ग्राम बौण्डा थाना बहेड़ी जिला बरेली ने थाना क्षेत्र मीरगंज के नगरिया सादात रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की थी। मृतक बिट्टू सिंह की शादी आठ साल पहले थाना शाही के गांव बकैनिया चम्पतपुर निवासी एक युवती के साथ हुई थी। उसका ढाई वर्ष का एक बेटा और 6 वर्ष की एक बेटी है।
पुलिस के मुताबिक मृतक की पत्नी के गांव के ही युवक पंकज से अवैध सम्बन्ध होना प्रकाश में आया है। इसी के चलते पति-पत्नी में कई बार नोंक झोंक हो चुकी थी। इसी बात को लेकर उसकी पत्नी के प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर कुछ दिन पूर्व बिट्टू की पिटाई भी कर दी थी।
भाभी का प्रेमी दे रहा जान से मारने की धमकी
मृतक के भाई का कहना है कि उसके भाई बिट्टू सिंह को आत्महत्या के लिये उकसाने वाले लोगों ने बिट्टू के अंतिम संस्कार में आकर उसे जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के बाद पुलिस ने राजकुमारी पत्नी बिट्टू सिंह, पंकज चौहान पुत्र बलवीर सिंह निवासी ग्राम बौण्डा थाना बहेड़ी, गुड्डू पुत्र जयवीर सिंह, रंजीत पुत्र जयवीर सिंह, सुधा निवासी ग्राम बकेनिया थाना शेरगढ़, जसवीर पुत्र चंद्रपाल, दीपू पुत्र जसवीर निवासी ग्राम बौण्डा थाना बहेड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।