सीतापुर : घर से बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला वृद्धा का शव, मृतक की बेटी ने….

रामपुरकलां (सीतापुर).  रामपुरकलां के कैथा गांव में घर से बाहर वृद्धा का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू की। एक दिन पूर्व पड़ोसियों से आबादी की जमीन को लेकर झगड़ा हुआ था, और बीती रात थानाध्यक्ष मौके ओर गए और मौका मुआयना कर दोनों पक्षों को मामले के समाधान के लिए सुबह थाने बुलाया था। मृतक की बेटी ने रंजिश में मां की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए तीन लोगों के खिलाफ थाने पर तहरीर दी है। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच मुआयना किया।


रामपुरकलां के कैथा सरैंया शंकरबक्श में बने घर में मैना देवी (85) पत्नी पत्नी स्व बैजनाथ अपने बेटे विनोद के साथ रहती थीं। रविवार की सुबह ग्रामीणों ने मैना देवी का शव घर से बाहर करीब 50 मीटर दूर खड़ंजे के किनारे पड़ा मिला। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जा पहुंचे घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे एसओ रामपुरकलां ने पुलिस टीम के साथ जांच पड़ताल करते हुए उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया। मुख्यालय से पहुंची फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच साक्ष्य संकलन किए। बताया जाता है कि मैना देवी का विवाद पड़ोसियों से आबादी की जमीन पर कब्जेदारी को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके संबंध थाने पर शिकायत की गई थी। एसओ नवनीत मिश्र शनिवार की रात मयफोर्स मौके पर पहुंचे थे और मौका मुआयना कर सुबह दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया था। किंतु सुबह गांव से बाहर शव पड़ा मिला। मृतका की विवाहित बेटी महमूदाबाद के कैथी टोला की किरन शुक्ला पत्नी संतोष शुक्ल ने पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर गांव के ही शैलेंद्र पुत्र राम गुलाम, पुन्न पुत्र रामपाल, विकास पुत्र ज्ञान चंद्र के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने मौका मुआयना कर साक्ष्य संकलित करते हुए कार्रवाई शुरू की।

 
थानाध्यक्ष रामपुरकलां नवनीत मिश्र ने बताया कि वृद्धा का शव घर से करीब 50 मीटर दूर गांव के पास लगे खड़ंजे के किनारे शव पड़ा मिला है। मृतका के शरीर पर किसी प्रकार की चोंट के निशान दिखाई नहीं दे रहे हैं। गांव के की तीन लोगों के खिलाफ तहरीर मिली है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें