
चकराता। गुरुवार को त्यूनी चकराता मोटर मार्ग पर लोखंडी के समीप पर्यटकों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में चार लोग मामूली चोटिल हो गए। पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई।
राजस्व उप निरीक्षक अनिल चौहान ने कहा कि विकासनगर से चकराता की ओर आ रही कार में कार्तिक ममगाई निवासी दिल्ली, अमन शर्मा निवासी मेरठ, रिया थापा पुत्री सुजु थापा निवासी शिमला और काजल शर्मा पुत्री अनंत शर्मा निवासी देहरादून सवार थे। ये सभी ग्राफिक एरा देहरादून में पढ़ाई करते हैं और घूमने के लिए लोखंडी आए थे। दुर्घटना के बाद सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया और वे अपने घर चले गए। सौभाग्य से इस हादसे में कोई एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई।















