देहरादून। उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) द्वारा पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज, होरावाला में एक वैज्ञानिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में राइंका होरावाला के प्रधानाचार्य कैप्टन जसपाल सिंह नेगी ने यूसर्क विज्ञान चेतना केंद्र के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
यूसर्क निदेशक प्रो. (डॉ.) अनीता रावत ने अपने संदेश में यूसर्क द्वारा राइंका होरावाला में वर्मी कंपोस्ट युक्त उद्यमिता विकास केंद्र को विकसित करने सहित विभिन्न कार्यक्रमों को संचालित करने की योजनाओं पर प्रकाश डाला। यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ. ओमप्रकाश नौटियाल ने विभिन्न वैज्ञानिक अनुप्रयोगों द्वारा विज्ञान के सिद्धांतों की व्याख्या कर छात्रों को वैज्ञानिक ज्ञान प्रदान किया। इसके साथ ही डा. ओम प्रकाश नौटियाल ने यूसर्क द्वारा संचालित की जाने वाली गतिविधियों एवं वैज्ञानिक कार्यक्रमों पर जानकारी को साझा किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता ललित चतुर्वेदी द्वारा किया गया।