CM केजरीवाल को धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, आरोपी दिल्ली मेट्रो से किए थे धमकी भरे मैसेज, पूछताछ जारी

बरेली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धमकी भरा मैसेज भेजने वाला आरोपी बरेली का निकला, दिल्ली पुलिस ने आज बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धमकी भरे मैसेज लिखने वाले युवक को अरेस्ट किया है। आरोपी अंकित गोयल यूपी के बरेली जिले का रहने वाला है। पुलिस से पता चला है कि अंकित गोयल ने दिल्ली में मेट्रो से सीएम केजरीवाल को तरह-तरह के धमकी भरे मैसेज लिखे थे। जिसके बाद आप नेताओं ने पूरे मामले की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी थी। शिकायत के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बरेली का रहने वाला है अंकित गोयल

मेट्रो में सीएम अरविंद केजरीवाल को धमकी भरे संदेश लिखने वाला 33 वर्षीय अंकित गोयल निवासी बरेली का रहने वाला है। अंकित बैंक कर्मचारी है वह बरेली से ग्रेटर नोएडा में एक रजिस्ट्री कराने आया। मेट्रो में सफर के दौरान उसने ये संदेश लिखे।

अंकित गोयल की यह फोटो 7 मई की बरेली में पुलिस से विवाद के समय की है। दिल्ली पुलिस ने मेट्रो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की थी। इसमें आरोपी धमकी लिखते हुए नजर आया था। इसके बाद आरोपी की पहचान की। लेकिन वह पुलिस से बचने के लिए लगातार लोकेशन बदलता रहा। जैसे ही उसे दिल्ली पुलिस के पीछा करने की जानकारी हुई तो दिल्ली से नोएडा पहुंचा। वहां फिर से बरेली पहुंचा, लेकिन अगली सुबह बरेली से भी फरार हो गया। लेकिन मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस करते हुए दिल्ली पुलिस ने आज आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर लिया। आप नेताओं ने पुलिस से कहा कि अंकित ने एक पार्टी के नेताओं के कहने पर धमकी दी थी। इससे पहले अंकित को आप के किसी नेता के साथ भी देखा गया था।

7 मई को वोटिंग वाले दिन बरेली में हुआ था विवाद

पुलिस की जांच में सामने आया कि इसी माह 7 मई को अंकित का बरेली में एक्सीडेंट के बाद पुलिस से विवाद हुआ था। जिसके बाद अंकित की दरोगा और इंस्पेक्टर से नोकझोंक भी हुई थी। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस यह पूछताछ कर रही है कि आरोपी द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल को धमकी देने का उद्देश्य क्या है। मेट्रो में सफर के दौरान ही अंकित द्वारा धमकी भरे मैसेज लिखे गए थे। आखिर आरोपी युवक ने सीएम को धमकी भरे मैसेज क्यों भेजें हैं पुलिस सभी तथ्यों पर गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें