पिरान कलियर। पुलिस ने कलियर नगर पंचायत के मीट विक्रेताओं की एक बैठक ली जिसमे मीट विक्रेताओं को बिल की आड़ में अवैध मांस बेचने पर कार्रवाई के निर्देश दिए। थाना प्रभारी दिलवर सिंह नेगी ने कलियर मीट विक्रेताओं की बैठक ली गई हैं।
जिसमें उन्होंने अवैध रूप से चल रही मीट की दुकानों को तत्काल बन्द करने के निर्देश दिए। साफ सफ़ाई और मांस को ढककर रखने की हिदायत दी। साथ ही सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए कहा कि थाना प्रभारी दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि मीट कारोबारियो की बैठक ली गई हैं। उन्हें निर्देश दिए कि बिना लाइसेंस के कोई भी दुकान चलाता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बिल की आड़ में अवैध मांस और प्रतिबंधित मांस को बेचता पाया गया तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।