हरिद्वार: लिव इन पार्टनर ने हत्या कर खाई में फेंका था शव, पुलिस ने किया हत्यारोपी को गिरफ्तार

हरिद्वार। मनसा देवी पैदल मार्ग पर खाई मे अज्ञात महिला का शव मिलने के मामले का नगर कोतवाली पुलिस ने खुलासा कर दिया है। महिला के लिव इन पार्टनर ने हत्या कर शव खाई में फेंक दिया था। पुलिस ने लिव इन पार्टनर को हत्या और उसकी पत्नि को घटना छिपाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

मायापुर स्थित एसपी सिटी कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि 16 मई को मनसा देवी पैदल मार्ग पर खाई में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था। मोबाइल नंबर पर पूछताछ करने पर महिला की पहचान पूजा मिश्रा निवासी धनसिया मधुबनी बिहार के रुप में हुई। मोबाइल नंबर स्वामी ने स्वयं को मृतका का पति बताते हुए जानकारी दी कि पूजा 2 वर्ष पूर्व घर से चली गयी थी।

इस बीच मृतका के शव की पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या किए जाने की बात सामने आने के बाद पुलिस ने स्वयं वादी बनकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। हत्यारोपी की तलाश के लिए गठित पुलिस टीम ने मनसा देवी आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो मृतका के साथ एक पुरूष, महिला व एक बच्चा जाते हुए दिखाई दिए। लेकिन वापसी के दौरान पुरूष, महिला तथा बच्चा ही नजर आए। हाथी पुल के पास एक चाय की दुकान के मालिक ने पुरूष के फोन से भुगतान करने की जानकारी देते हुए यूपीआई आईडी उपलब्ध कराई। प्रकाश में आए दोनों संदिग्धों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने जुटाई गई जानकारी के आधार पर मुखबिर की मदद से दोनों को खड़खड़ी के पास से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपी रोशन कुमार कामत हाल निवासी खांडसा गुरूग्राम हरियाणा ने बताया कि मृतका की शादी बिहार निवासी मोनू कुमार से हुई थी। दो साल पहले वह हरियाणा आ गई और रोशन के साथ लिव इन में रहने लगी। कुछ समय बाद रोशन की शादी महक से हो गई। महक जब पति के साथ रहने हरियाणा आई तो अवैध संबंधों की जानकारी होने पर एतराज जताते हुए रोशन से अलग रहने को कहने लगी। इस पर रोशन और पूजा के बीच अकसर झगड़ा होने लगा। हाल ही में तीनों बच्चे सहित हरिद्वार घूमने आए और मनसा देवी दर्शन के लिए गए तो एक बार फिर रोशन और पूजा के बीच झगड़ा होता देख महक बच्चे के साथ पास ही सो गई।

इस बीच रोशन ने गला दबा कर पूजा की हत्या कर दी और शव को नीचे खाई मे फेंक दिया। बगल में ही बच्चे के साथ सो रही महक ने उठने के बाद जब पूजा के बारे में पूछा तो रोशन ने उसे पूरा वाक्या बता दिया। इसके बाद पुलिस के डर से दोनों बच्चे के साथ वापस गुरूग्राम भाग गए। एसएसपी ने बताया कि विवेचना के दौरान यह भी जानकारी मिली है कि आरोपियों ने मृतका के 6 माह के बच्चे को 18 मई को हरियाणा मानेसर के कार्सन टेंपल में लावारिस हालात में छोड़ दिया था।

जिसके संबंध में उनके खिलाफ थाना सेक्टर-7 आईएमसी गुडगांव हरियाणा में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस टीम में नगर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा, एसएसआई सतेंद्र बुटोला, खड़खड़ी चौकी प्रभारी एसआई संजीत कंडारी, एसआई अनिता शर्मा, एसआई निशा शर्मा, एएसआई दीपक ध्यानी, हेडकांस्टेबल सतेंद्र, कांस्टेबल निर्मल, सतीश, सुनील, भारती, सीआईयू प्रभारी ऐश्वर्य पाल सिंह, कांस्टेबल वसीम व कांस्टेबल अतुल शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें