बरेली: भीषण गर्मी में बीमारियों की दस्तक, बीमार पड़ रहे लोग

सिरौली-बरेली। मई का महीना शुरू होते ही गर्मी ने सितम ढाना शुरू कर दिया। जिसका सीधा प्रभाव मानव शरीर सहित पशु पक्षियों पर भी पड़ रहा है। सिरौली के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इन दोनों पेट के दर्द के मरीजों का इजाफा देखने को मिला है। मंगलवार को अस्पताल परिसर में पेट दर्द के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ जिसका मुख्य कारण है गर्मी अधिक पढ़ना।

इसके साथ ही अस्पताल परिसर में छोटे-छोटे बच्चों को भी पेट दर्द की समस्या को लेकर दवाइयां दी गई। पिछले एक सप्ताह से झुलसा देने वाली गर्मी सितम ढा रही है जिसके चलते लोगों को पेट दर्द जैसी समस्या उत्पन्न हो रही है। नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर विनोद कुमार ने बताया कि गर्मी अधिक होने के कारण इस समय अस्पताल परिसर में पेट दर्द के मरीजों का इजाफा हुआ है सबसे अधिक मरीज पेट दर्द के अस्पताल में आ रहे हैं जिनको दवाइयां दी जा रही हैं।

अस्पताल प्रभारी डॉक्टर विनोद कुमार ने गर्मी से बचने के उपाय बताए, उन्होंने बताया कि इस समय धूप में जाने से बचें अगर आप धूप में जा रहे हैं तो छाता का प्रयोग करें। धूप में जाएं तो अपने साथ गमछा रखें जिससे धूप से बचा जा सके। किसी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर तुरंत अस्पताल परिसर पहुंचे। शुद्ध पानी का सेवन करें अधिक मात्रा में पानी पिए बासी भोजन का सेवन न करें ताजी भोजन खाएं तले हुए पदार्थ का सेवन न करें। जिन फलों में विटामिन सी की मात्रा पाई जाती हो ऐसे फलों का सेवन करें।

डॉ विनोद कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर सिरौली के घर-घर जाकर हेल्थ कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है प्रत्येक नगर वासी अपने पूरे परिवार का हेल्थ कार्ड अवश्य बनवाएं हेल्थ कार्ड से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम अगर आपके घर पहुंचे तो आप अपना हेल्थ कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर देकर अपना हेल्थ कार्ड अवश्य बनवा लें एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम का सहयोग करें। इस दौरान प्रभारी डॉक्टर विनोद कुमार, फार्मासिस्ट आर के चौधरी, सहायक अतुल कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें