गोंडा व कैसरगंज संसदीय सीटों पर प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में कैद

गोंडा सीट पर भाजपा से कीर्तिवर्धन सिह व सपा की श्रेया वर्मा मुख्य उम्मीदवार रहे और सोमवार को हुए मतदान में दोनों प्रत्याषियों के समर्थकों ने अपने पक्ष में मतदान कराने में मेहनत की। मतदाता एक जगह टिका नहीं दिखा, उसमें विखराव हुआ जिसका लाभ विपक्ष को मिल रहा है, वहीं सत्ता पक्ष के प्रत्याषी राम मंदिर , धारा 370, राषन वितरण पर अडिग दिखा। दूसरी ओर छुट्टा जानवर से पीडित किसानों ने भाजपा से कन्नी काट लिया। पुरूश के मुकाबले महिलाओं का झुकाव भाजपा की ओर ज्यादा दिखा। गोंडा की गीता कहती है कि पांच सौ बरस बाद राम मंदिर बना है, भला ऐसा कभी नहीं हो पाता, योगी व मोदी ने मंदिर बनवाया। किसान देवता प्रसाद का कहना है कि छुटटा जानवर से रात की नींद गायब हो गयी तो भाजपा से दूर हो गये। इसके अलावा कुछ मतदाता जातिगत भावना में बहते दिखे।

मतदान प्रतिशत कम होने से चिंचित दिखे प्रत्याशी

दोनों संसदीय सीट पर मतदान प्रतिषत 60 तक न पहुंचने से प्रत्याषियों के लिए चिंता का विशय बन गया। कारण पचास प्रतिषत मतदान में मतों के धु्रव्री करण होने की गुंजाइष कम रहती है। गोंडा में षाम पांच बजे तक 50 प्रतिषत व कैसरगंज में 54 प्रतिषत मतदान हो पाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें