फैजाबाद: चप्पे-चप्पे पर रही सुरक्षा बलों की नज़र

अयोध्या। फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में पांचवें चरण में सोमवार सुबह 7:00 बजे से वोटिंग शुरू हो गई। इस दौरान न सिर्फ मतदान स्थल सुरक्षा बलों के हवाले रहा, बल्कि पुलिस के वाहन भी सड़कों पर दौड़ते रहे। संवेदनशील बूथों पर पैरा मिलिट्री फोर्स और पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। चुनाव सकुशल संपन्न करने के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में क्लस्टर पुलिस टीमें गस्त कर रही है, ताकि कहीं पर किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न होने पाए। पुलिस टीम की कड़ी निगरानी में मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

मतदान की प्रकिया शाम 6:00 बजे तक चलेगी। फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में 2034 बूथ बनाये गए हैं। क्रिटिकल तथा वर्नेबल मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी के अलावा पुलिस की भी कड़ी निगरानी है। ज्ञात हो कि जिलेभर में 19 लाख 27 हजार 759 मतदाता, जबकि 13 प्रत्याशी मैदान में है।

मतदान के दौरान कई पोलिंग बूथों पर वोटर लिस्ट से नाम कटने की शिकायत भी मिल रही है।
मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के सिधौना गांव के गुरु प्रसाद तिवारी का कहना है कि दसों वर्ष से मतदान करते चले आ रहे हैं, लेकिन इस बार लोकसभा में मेरे परिवार के सदस्यों का दस वोट काट दिया गया है, इतना ही नहीं भाजपा के जिला कार्य समिति के सदस्य विजय चौबे के परिवार के भी तीन वोट कट गए। इन लोगों ने इसकी शिकायत भी अधिकारियों से की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें