
रायबरेली से लोकसभा प्रत्याशी राहुल गांधी ने क्षेत्र के प्रसिद्ध पिपलेश्वर चुरूवा हनुमान मंदिर पर सोमवार को लगभग 12:00 बजे के करीब पहुंचकर हनुमंत लला की पूजा अर्चना की। लड्डू का भोग लगाया।। वह मंदिर में लगभग 10 मिनट तक रुके उन्होंने पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करके रायबरेली से अपनी जीत का आशीर्वाद हनुमंत लला से मांगा।
राहुल गांधी जैसे ही जनपद की सीमा में प्रवेश किया वह सबसे पहले क्षेत्र के प्रसिद्ध पिपलेश्वर चुरुवा हनुमान मंदिर पहुंचे वहां पर उन्होंने पूरे विधि विधान के साथ हनुमंत लाल की पूजा अर्चना की ।मंदिर के पुजारी ऋषि अवस्थी ने मत्रों के बीच राहुल गांधी का पूजन अर्चन संपन्न करवाया ।राहुल गांधी ने हनुमंत लाल के दर्शन कर उनके पैर छुए और लड्डुओं का भोग लगाया तथा पुष्प भी अर्पित किए। राहुल गांधी लगभग 10 मिनट तक मंदिर में पूजा अर्चना की।बाहर निकलने पर मीडिया के लोगों ने उसे कुछ पूछना चाहा परंतु उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया।
इनसेट
मंदिर में श्रद्धालुओं से की बात
मंदिर पहुंचने पर वहां पर मौजूद श्रद्धालु सावित्री तथा उनकी गोद में बेटी को देखकर पूछा कि आप लोग यहां दर्शन करने आए हैं सुबह वोट दिया कि नहीं सावित्री ने जवाब दिया कि वह वोट देकर आई है और हनुमंत लाल के दर्शन करने चुरूवा हनुमान मंदिर आई है। राहुल गांधी ने कहा कि आप सब लोग आसपास के लोगों को भी जागरुक करिए कि ज्यादा से ज्यादा मतदान करें उन्होंने सावित्री के गोद में छोटी बच्ची को दुलार करते हुए कहा कि बहुत प्यारी बच्ची है इसे खूब पढाना।
इनसेट
बछरावां के मतदान केंद्र पहुंचे राहुल गांधी
चुरूवा हनुमान मंदिर पर दर्शन करने के बाद राहुल गांधी कस्बे के श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज में बने मतदान केंद्र पहुंचकर वहां का जायजा लिया लाइन में लगे मतदाताओं से पूछा आप लोग कैसे हो जवाब मिला सब अच्छा है उन्होंने पूछा कि किसी प्रकार की कोई दिक्कत तो नहीं है सभी ने एक स्वर में कहा कि नहीं किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है उन्होंने कहा कि निर्भीक होकर मतदान करिए। मतदान हमारा सबसे पहला कर्तव्य है। मतदाताओं से बातचीत कर वह फिर यहां से आगे के लिए रवाना हो गए।
इनसेट
राहुल गांधी के जाने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगाए विरोध में नारे
राहुल गांधी जब कस्बे के गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज के मतदान केंद्र के निरीक्षण के बाद वापस चले गए तब कुछ दूर पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध में नारेबाजी की। राहुल गांधी वापस जाओ आदि नारे लगाए।











