आंवला-बरेली। आंवला क्षेत्र के अलीपुर में मिट्टी पर पानी डालने के विरोध में भट्टा कर्मचारियों ने बाइक सवार युवकों को पीटा, मामले में पीड़ित युवकों ने मारपीट करने और जेसीबी चढ़ाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। भट्टा कर्मियों ने खनन के दौरान गिरी मिट्टी पर इतना पानी डाला कि सड़क पर फिसलन हो गई। इस पर बाइक सवार युवक गिरकर चोटिल हो गए। नाराज बाइक सवारों ने भट्टा पर पहुंचकर मिट्टी पर पानी डालने का विरोध किया। भट्टा कर्मियों ने युवकों के साथ मारपीट की। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण पहुंचे तो दबंग कर्मचारी भाग गए। गुस्साए ग्रामीण रात में ही ट्रैक्टर ट्राली से थाना पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
वहीं पुलिस ने घायल बाइक सवार युवक को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा है। गांव अलीनगर निवासी हरपाल ने बताया कि शुक्रवार की देर रात वह गांव के सुशील कुमार उर्फ टीटू, दामोदर, सूरजभान और मुकेश के साथ दो बाइकों से आंवला से गांव लौट रहे थे। अवैध खनन के चलते गिरी मिट्टी के कारण मार्ग से निकलने में परेशानी होती है।
रास्ते में ईंट भट्ठे के कर्मचारियों ने मिट्टी पर पानी डाल दिया। इस वजह से सड़क पर फिसलन हो गई। वहां से निकलते समय उनकी बाइकें गिर गई। वे लोग ईंट भट्टा पर शिकायत करने पहुंचे तो भट्टा कर्मचारियों ने उनके साथ मारपीट की और जेसीबी चढ़ाने का प्रयास किया। जेसीबी से बाइकों में टक्कर मार दी। जिसमें हरपाल घायल हो गया। हरपाल का आरोप है कि इस दौरान भट्टा कर्मियों ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। शिकायत पर पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।