खटीमा। बरसात से पहले नगर स्थित बहने वाले नालों की सफाई कराने व शहर में मच्छरों के प्रकोप से बचाव के लिए फॉगिंग कराए जाने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अधिशासी अधिकारी दीपक शुक्ला से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ता नगर पालिका कार्यालय पहुंचे और ईओ शुक्ला को ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में बरसात का मौसम आने को है। शहर के नाले व नालियां गंदगी से पटी पड़ी हैं। नगर में मच्छरों के प्रकोप से नगरवासी परेशान हैं। मच्छरों के कारण गंभीर बीमारियां फैलने की आशंका होती है। इसके लिए नगर में फॉगिंग कराना आवश्यक है। बरसात से पहले नालों की साफ सफाई नहीं कराई गई तो शहरवासियों को जलभराव की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने ईओ से समस्याओं का तत्काल निराकरण कराने की मांग की। इस दौरान भाजपा नगर महामंत्री मनोज वाधवा, गोकुल ओली, महेश राणा, राहुल सक्सेना, करन यादव आदि मौजूद थे।