रुड़की: छात्र-छात्राओं को तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव बताते चिकित्सक

रुड़की। बीएसएम (पीजी) कॉलेज रुड़की के महाविद्यालय में एंटी ड्रग सेल समिति के द्वारा तंबाकू और मद्यपान निषेध विषय पर नशा मुक्ति अभियान के तहत एक विस्तृत व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डेंटल सर्जन डॉक्टर आकाश तोमर ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों एवं इससे बचने के उपाय की जानकारी दी।

महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्राचार्य प्रोफेसर डॉ गौतम वीर ने संदेश दिया कि तंबाकू का किसी भी रूप में सेवन गंभीर बीमारियों को जन्म देता है। अतः हमें कोशिश यह करनी होगी कि स्वयं को इन हानिकारक पदार्थों के सेवन से दूर रखें और दूसरों को भी सेहत के प्रति जागरूक बनाएं। महाविद्यालय के निदेशक रजनीश शर्मा ने छात्र-छात्राओं को संदेश दिया कि तंबाकू एक धीमा जहर है जो व्यक्ति के शरीर को अंदर से कमजोर एवं खोखला बना देता है जिससे व्यक्ति तमाम तरह की घातक बीमारियों का शिकार हो जाता है।

एंटी ड्रग सेल की नोडल अधिकारी डॉक्टर अलका तोमर ने भी छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति विषय पर  प्रेरित किया। नियमित रूप से व्यायाम करें और स्वस्थ आहार ले यदि आप किसी मित्र या परिवार के सदस्य को नशे की लत से ग्रस्त देखते हैं तो उसकी मदद के लिए आगे आए। इस अवसर पर डॉ. शिखा जैन, डॉ. रीमा सिन्हा, अंजना सैनी, रितु शर्मा, डॉ. अफजल मंगलोरी, डॉ दीपक डोभाल, डॉ संजय धीमान, विकास शर्मा आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें