स्वाति मालीवाल का केजरीवाल के PA पर आरोप ,पेट में मारी लात, टेबल पर सिर पटका

दिल्ली मुक्यमंत्री के आवास पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल साथ हुई बदसुलूकी के आरोपों पर केजरीवाल के PA बिभव पर FIR दर्ज की गई है.स्वाति ने मजिस्ट्रेट के सामने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवाए गए हैं. इस FIR के मुताबिक जब स्वाति, केजरीवाल से मिलने पहुंचीं तो उनकी जगह PA बिभव आए।

उन्होंने बदसलूकी की, गालियां दीं और मारपीट की स्वाति को लेकर दिल्ली पुलिस उनके घर सीआर पार्क से निकली थी.राष्ट्रीय महिला आयोग ने आज विभव कुमार को भी तलब किया है. हालांकि, विभव के बारे में कोई जानकारी नहीं है. सिविल लाइंस थाना पुलिस ने विभव के खिलाफ धारा 32, 506, 509 और 354 के तहत एफआईआर दर्ज की है देर रात कल दिल्ली पुलिस AAP सांसद स्वाति मालीवाल को लेकर AIIMS पहुंची थी। जहां उनका मेडिकल करवाया गया.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें