बरेली : स्मैक को कारोबार बनाकर दोनों आरोपी स्मैक को महंगे दामों में बेचकर मुनाफा कमा रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपियों के पास से 60 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है अंतराष्ट्रीय स्तर पर इसकी कीमत 7 लाख 20 हज़ार बताई जा रही है। वही इनका एक आरोपी अभी भी फरार है। थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस टीम के प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडेय के मुताबिक पुलिस टीम ने फतेहगंज के रहपुरा अंडरपास से दो आरोपी थाना फतेहगंज नौंगवा कस्बा निवासी अरविन्द पुत्र टेकचन्द दूसरा आरोपी थाना भोजीपुरा के कैथोली निवासी भूपेंद्र पुत्र पूरनलाल को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 60 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। जिसकी अंतराष्ट्रीय स्तर पर इसकी क़ीमत 7 लाख 20 हज़ार बताई जा रही है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि तीसरा आरोपी प्रशांत कुमार जोरावर से चोरी छिपे स्मैक खरीदकर लाता था।
उसके बाद ये दोनों आरोपी स्मैक को महंगे दामों में बरेली में बेचते थे आज भी दोनों स्मैक बेचने निकले थे पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वही तीसरा आरोपी प्रशांत कुमार अभी फरार है पुलिस आरोपी कि तलाश कर रही है।