
देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका द्वारा प्री मानसून से पूर्व नदी, नालों, नालियों की सफाई एवं चैनलाईजेशन कार्य करने के निर्देश दिए गए है। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में नगर निगम की ओर से नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत नालों, नालियों की सफाई की जा रही है।
मंगलवार को अपर मुख्य नगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल ने किशननगर, चकराता रोड, ओएनजीसी, दीपलोक कालोनी आदि स्थलों पर किये जा रहे नदी-नालों की सफाई कार्यों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि नालों-नालियों से कूड़ा सफाई कार्यों में तेजी लाते हुए समयबद्ध सफाई कार्यों को पूर्ण करें।















