चकराता: लाखामंडल में सामूहिक शौचालय की स्थिति दयनीय

चकराता। विकासखंड चकराता के अंतर्गत आने वाले पौराणिक पर्यटन स्थल लाखामंडल में सामूहिक शौचालय की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है। दूर-दराज से पर्यटक यहां पहुंचते हैं। यहां शौचालय की स्थिति ऐसी है कि दरवाजे की जगह टाट पटिया या चादर लगी है।

कार्यकारिणी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उमादत्त जोशी और उनके साथी ने उपजिला अधिकारी चकराता कालसी को ज्ञापन सौंपकर लाखामंडल में शौचालयौ की स्थिति को जल्द से जल्द सुधारने हेतु उचित कदम उठाने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें