बरेली: उर्स-ए-ताजुश्शरिया को लेकर किया गया रूट डायवर्जन

बरेली। हजरत मुफ्ती अख्तर रजा कादरी (अजहरी मियां) का छठवां दो दिवसीय उर्स-ए-ताजुश्शरिया का आगाज हो रहा है।15 मई से शुरू हो रहा उर्स ए ताजुश्शरिया में हजारों की तादाद में जायरीन आएंगे। प्रशासन की ओर से उर्से ताजुश्शरिया को लेकर रूट डायवर्जन किया गया है।

जिसको लेकर रामपुर दिल्ली को जाने वाले वाहन मिनी बाईपास से झुमका चौराहे से जाने के बजाय विलयधाम, विलवा पुल होते हुए जाएंगे। दिल्ली, मुरादाबाद, रामपुर की ओर से बरेली शहर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के वाहन झुमका तिराहे से बड़ा बाईपास होते हुए विलवापुल, बैरियर-2 से महानगर में प्रवेश करेंगे।

इसके अलावा झुमका चौराहे से मिनी बाईपास के बीच सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। वही उर्स में शामिल होने वाले ज़ायरीन छोटे वाहनों से प्रवेश कर सकेंगे। वही एसपी ट्रैफिक शिवराज ने बताया कि बदायूं से लखनऊ शाहजहांपुर और पीलीभीत जाने वाले रामगंगा तिराहा से बुखारा मोड की ओर फरीदपुर से जाएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें