बरेली। रिश्वतखोरी में मस्त और स्वास्थ्य सेवाएं देने में पस्त चल रहे जिला अस्पताल में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के अचानक पहुंचने पर हड़कंप मच गया। औचक निरीक्षण में उन्होंने व्यवस्थाओं की पड़ताल के साथ मरीजों का हाल चाल लिया। परिसर में गंदगी मिलने पर सफाई एजेंसी को नोटिस और मलेरिया वार्ड की व्यवस्थायें दुरूस्त करने के निर्देश दिये।
डीएम रविंद्र कुमार ने निरीक्षण के समय ओपीडी में उपस्थित रोगियों से उपचार के बारे में पूछताछ की। जिस पर रोगियों ने दबी जुबान से बताया कि सभी सेवाएं उचित प्रकार से उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने डॉक्टरों की उपस्थिति भी चेक की। जिलाधिकारी ने मलेरिया के मामलों में त्वरित कार्यवाही करने और जांच करने के भी निर्देश दिए, इसके साथ ही मलेरिया वार्ड को अस्पताल के एंट्री प्वाइंट के आस पास बनाने तथा मलेरिया जांच कक्ष को साइनेज के माध्यम से इंगित किये जाने के निर्देश दिए जिससे मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। अक्सर देखा जाता मरीज और तीमारदार मलेरिया वार्ड को खोजने के लिए परेशान रहते हैं।
गदंगी मिलने पर सफाई एजेंसी का नोटिस
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जिला अस्पताल में साफ-सफाई सही नहीं पाए जाने पर संबंधित एजेंसी को नोटिस भेजने के निर्देश दिये हैं।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विश्राम सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।