विकासनगर: पीला पंजा कर रहा भूमि समतल, तहसील प्रशासन बेखबर

विकासनगर। तहसील विकासनगर के सहसपुर के सभावाला रोड में इन दिनों हरे-भरे बाग को उजाड़कर बिना तहसील प्रशासन की अनुमति के पीले पंजा चलाकर भूमि के समतलीकरण का कार्य किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि तहसील प्रशासन इसमें कार्यवाही करने से इसलिए भी कोताही बरत रहा है कि यह भूमि किसी सफेदपोश नेता की है, जिसकी आड़ में बेरोक टोक से समतलीकरण का कार्य किया जा रहा है। 

बताते चलें कि इससे पूर्व इस भूमि पर आम के हरे भरे पेड़ हुआ करते थे, लेकिन भूस्वामी ने धीरे-धीरे पेड़ों को सफाया कर दिया। अब यहां पर भूमि के समतलीकरण का कार्य किया जा रहा है। आने वाले दिनों में भूस्वामी इस जमीन पर प्लाटिंग करने की तैयारी में है,

जिससे भूमि को ऊंचे दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमा सके। क्षेत्रीय जनता का कहना है कि यदि यहां पर भविष्य में अवैध प्लाटिंग की गई तो क्या एमडीडीए इसकी अनुमति देगा? अब देखना है कि खबर प्रकाशित होने पर तहसील प्रशासन मामले पर क्या कार्यवाही करता है या यूं ही छोड़ देता है। वहीं इस संबध में उपजिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें