बरेली: हत्या में 6 पर केस दर्ज आरोपी फरार, जहर देकर हत्या के आरोप में मायके वालों ने दी तहरीर

बहेड़ी-बरेली। ससुराल में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों ने दहेज की खातिर बेटी को मारने का आरोप लगाकर तहरीर दी है। तहरीर लेने के बाद पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

उत्तराखंड में बॉर्डर पर स्थित गांव बरा के नबी अहमद पुत्र नज़ीर अहमद ने 2 साल पहले 30 जनवरी 2022 को अपनी पुत्री सैफा की शादी पचपेड़ा के शाहबाज पुत्र रईस अहमद के साथ की थी। शादी में उसने दामाद की पसंद के रंग की क्रेटा कार दी थी। उसका कहना शादी के बाद से ही बेटी के ससुराल वाले आए दिन तंग करते रहते थे। रविवार को सुबह 10 बजे उसके समधी ने फोन करके बताया कि सैफा ने जहर खा लिया है और वह उसे भोजीपुरा के एक अस्पताल ले जा रहे है। जब वह भोजीपुरा के लिए चल दिए तब उन्होंने फोन लगाया तो ससुराल वालों ने उसे बताया कि सैफा की मौत हो चुकी है। और उन्हें वह लोग भोजीपुरा से लौटते समय देवरनियां में मिल गए। उनके देवरनिया में पहुंचते ही ससुराल वाले शव छोड़कर भाग गए। मामले में नबी अहमद ने सैफा के शौहर शहवाज,

ससुर रईस अहमद, सास हनीफा, जेठ शहजाद निवासी गण किच्छा मोहल्ला सुनहरी, ननद नेहा व नंदोई इरफान पुत्र मो इकरार निवासी मोहल्ला शाहगढ़ ससुराल वालों पर दहेज  उत्पीडन का आरोप लगाकर हत्या करने की तहरीर दी जिस पर पुलिस ने मृतका के पति शाहबाज,ससुर सास, ननद,ननदोई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस शव छोड़कर भागे आरोपियों की तलाश में जुटी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें