आंवला-बरेली। मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक साबित हुई आंधी बारिश की चेतावनी के बाद बरेली के मौसम ने करवट ली। आंवला नगर के मोहल्ला कच्चा कटरा में शिव मंदिर चौक में स्थित भगवान शिव के प्राचीन मंदिर पर सुबह में बारिश के दौरान तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरी। लोग सहम गये।
हालांकि कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन बिजली गिरने से मंदिर के ऊपर के हिस्से में दरारें आ गई। आसपास के लोगों ने बताया शिव मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना है और यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं। सुबह में अचानक एक महिला मंदिर में पूजा करने जा रही थी तभी आकाशीय बिजली गिर गई और मंदिर के ऊपर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि गनीमत रही कि कोई अन्य बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
आंधी और बारिश ने उड़ाई सिरौली क्षेत्र की बिजली
सिरौली-बरेली। शनिवार की सुबह तड़के आई आंधी और बारिश के चलते सिरौली क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से प्रभावित हो गई। लोगों ने भीषण गर्मी में बारिश से थोड़ी राहत जरूर महसूस की लेकिन सूरज चढ़ने के साथ ही तापमान में फिर बढ़ोत्तरी हो गई। इस बीच बिजली न होने पर क्षेत्र वासियों को पानी की किल्लत से भी जूझना पड़ा।
और वहीं विद्युत से चलने वाले सभी कारोबार ठप रहे। शनिवार की सुबह ही सभी विद्युत कर्मी मौके पर पहुंचे तथा पूरी विद्युत लाइन की जांच की। जानकारी देते हुए लाइनमैन इंद्रभान ने बताया कि अलीगंज आंवला मार्ग पर दो अलग अलग पोलो की इंसुलेटर कट गए हैं। जिसको लेकर 33 केवी विद्युत लाइन ब्रेकडाउन में आ गई। चटक भरी धूप में विद्युत कर्मियों के आठ घंटे कड़े प्रयास के बाद शनिवार की दोपहर 3 बजे विद्युत आपूर्ति सेवा सुचारु रूप से चालू हो पाई तब जाकर क्षेत्र की जनता ने राहत की सांस ली।