बाजपुर। बन्नाखेड़ा चौकी चौकी इंचार्ज विक्रम सिंह धामी ने मुखबिर की सूचना पर बन्नाखेड़ा बेलपड़ाव रोड स्थित बाली क्षेत्र में चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक सहित दो लोगों को घर दबोचा। पुलिस द्वारा चोरी की बाइक को 4 घंटे के अंदर ही बरामद कर लिया। बन्नाखेड़ा चौकी इंचार्ज विक्रम सिंह धामी ने बताया कि युसूफ पुत्र फारूक निवासी ग्राम कनौरा कोतवाली ने बाइक चोरी की तहरीर दी थी, जिसमें तत्काल प्रभाव से पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया।
मामले के खुलासे के लिए गठित टीम ने चेकिंग के दौरान तहरीर प्राप्त होने के 4 घंटे के भीतर ही बल्ली बैरियर से 50 मीटर पहले बन्नाखेड़ा की तरफ नन्हे उर्फ झांजी पुत्र असलम निवासी बन्नाखेड़ा बाजपुर तथा सुरेश कुमार सागर उर्फ नेपाली पुत्र बैजनाथ निवासी श्यामलाल कॉलोनी बन्नाखेड़ा थाना बाजपुर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उप कारागार हल्द्वानी भेजा गया।