काशीपुर: नाबालिग के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार

काशीपुर। पुलिस ने नाबालिग युवती का अपहरण कर उसके साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का संबंधित धाराओं में चालान कर कोर्ट में पेश किया। कुंडा थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया था

कि कालीबस्ती निवासी जावेद पुत्र सलीम सोमवार को उसकी नाबालिग पुत्री को अपहरण कर काली बस्ती स्थित कब्रिस्तान में पानी की टंकी के पास ले गया तथा उसके साथ छेड़छाड़ की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया था। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी जावेद को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप