चिन्यालीसौड़। सिलक्यारा बनगांव दिवारीखौल चापड़ा सरोठ मोटर मार्ग दो दिन से रिखाणगांव के पास किमी 52,53 के मध्य चीड़ का भारी भरकम पेड़ गिरने से बंद है। इससे आवागमन पूरी तरह ठप हो रखा है। पेड़ गिरने से रिखाणगाव, काथला, ग्वालथा जाने वाली बिजली की लाइन का हाइटेशन तार भी टूटकर सड़क मे आ रखे है, जिससे खतरा भी हो सकता है। इससे जहां ऊपर लिखे उक्त तोकों की बिजली बाधित है वहीं सड़क बंद होने से रिखाणगांव, मंगाणगांव, डांडागंव, बनगांव, हटनाली के सीमांत कृषक जिन्होंने मटर की नगदी फसल तोड़कर कटों मे पैक है। परन्तु मोटर मार्ग बंद होने से मटर को मंडी तक पहुंचाने हेतु परेशानी खड़ी हो गई है।
कास्तकार देवेंद्र पंवार, जयबीर चौहान, नरेंद्र व राय सिंह ने लोनिवि चिन्यालीसौड़ से उक्त मोटर मार्ग को सुचारू करने को तथा विद्युत विभाग से विद्युत लाइन सही करने की गुजारिस की है। वहीं कनिष्ठ उप प्रमुख उर्मिला रांगड़ ने उक्त मोटर मार्ग को सुचारू करने हेतु दूरभाष से लोकनिर्माण खंड के अधिशासी अभियंता मनोज दास को सूचित किया। उन्होंने मोटर मार्ग को तत्काल खोलने का भरोसा दिया।
आंधी तूफान से गिरा पेड़, दो युवकों की मौत
मोरी क्षेत्र में दोपहर बाद अचानक आई आंधी व तूफान एवं चीड़ का पेड़ गिरनें से पेड़ की चपेट में आकर कर दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। युवक मोटर साइकिल से देहरादून जा रहे थे। मृतक शाहिद पुत्र बंधु मोरी बाजार (बिजनौर) व प्रकाश चंद नौटियाल पुत्र रविदत्त नौटियाल डगोली टिकोची दोपहर बाद साढ़े 3-4 बजे के बीच मोरी से मोटर साइकिल से देहरादून जा रहे थे।
मोरी से 3 किमी पहले पुरोला -मोरी मोटर मार्ग पर खरसाडी बद्रासु के पास आंधी तूफान से चीड़ का पेड़ गिरनें से दोनों युवक पेड़ की चपेट में आ गए एवं दोनों की दबने से मौके पर ही मौत हो गई। प्रकाश नौटियाल सरकारी विधालय में उपला पांव मोरी जूनियर स्कूल में अध्यापक थे। शाहिद की मोरी बाजार में नाई की दुकान है। पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।