Weather Update: यूपी के कई शहरों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

कानपुर । उत्तर प्रदेश में लू से अभी राहत की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने सोमवार को भी लू चलने की चेतावनी जारी किया है। 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवाएं भी चलेंगी। आसमान में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 16 जनपदों में आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय सोमवार को बताया कि कानपुर मंडल समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के कौशांबी, फतेहपुर, प्रयागराज, रायबरेली, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, गोरखपुर, सुलतानपुर, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, वाराणसी, भदोही समेत 32 शहरों में लू का प्रकोप अभी जारी रहने की संभावना है। तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आगरा, मेरठ, संभल, एटा, मथुरा, आगरा, हाथरस, हमीरपुर समेत 16 जनपदों में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। तेज आंधी व बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें