कानपुर। केंद्रीय मंत्री वरिष्ठ भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने कानपुर के गौरव बिठूर की धरती को नमन करके कहा कि ये वीरों की धरती है। इसका दर्शन पाने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुवा है।
शनिवार को महिला सम्मेलन में आईं मीनाक्षी लेखी ने होटल मंदाकिनी में सबसे पहले उद्योगपतियों से मुलाकात की, इसके बाद महिला सम्मेलन को संबोधित किया। प्रेस वार्ता के बाद उन्होंने भाजपा नेता एडवोकेट मनोज सिंह से बिठूर घूमने की इच्छा जताई। मनोज सिंह उनको लेकर बिठूर गए तो उन्होंने बताया कि उन्हें हिस्ट्री में बहुत दिलचस्पी है। किताबो में बिठूर की वीर गाथा पढ़ी थी, आज देखने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।
उन्होंने ध्रुव टीला देखने की इच्छा जताई और वहां जाकर इतिहास में खो गईं। इसके बाद ब्रह्मा खूंटी गईं और नमन किया। वहां गंगा दर्शन कर मां गंगा की स्तुति की। इसके बाद नानाराव पेशवा का किला देखा। इस दौरान वह बिठूर के पौराणिक कथाओं, ऐतिहासिक महत्व और स्वतंत्रता आंदोलन में महत्व की चर्चा करती रहीं। कहा कि बहुत सालों से बिठूर दर्शन की इच्छा थी जो पूरी हो गई।