
मसूरी। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद आखिरकार प्रशासन की नींद खुल ही गई। कैमल बैक रोड पर लंबे समय से पेयजल निगम की ओर से सीवर खुदाई का कार्य किया जा रहा है लेकिन अभी तक रोड खुदी होने से लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार शिकायतों के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम डा. दीपक सैनी ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया व कार्यदायी संस्था को सुरक्षा के इंतजाम करने के लिए जरूरी निर्देश दिए।
कैमल बैक रोड पर लंबे समय से सीवर कार्य होने से रोड बंद है जिसके कारण जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी लगातार शिकायतें होने पर जिलाधिकारी ने एसडीएम मसूरी को निर्देश दिए कि मौके पर जाकर निरीक्षण करें। एसडीएम ने निरीक्षण के बाद बताया कि सीवर लाइन बिछाने को रोड को खोदा गया है लेकिन मार्ग संकरा होने के कारण वहां पर आने जाने में आम जनता को परेशानी हो रही है लेकिन रोड पर हार्ड रॉक आने के कारण खुदाई में विलंब हो रहा है।
एसडीएम डा. दीपक सैनी ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि वह प्रतिदिन कार्य प्रगति की रिपोर्ट दें ताकि पता चल सके कि कितना कार्य हो चुका है वहीं निर्देश दिए कि आने जाने वालों की सुरक्षा को देखते हुए बैरिकेटिग करने के साथ ही रिफलेक्टर वाले कॉशन टेप लगायी जाय ताकि किसी को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि कुछ काम किया जा चुका है।
व अभी पचास से साठ मीटर का कार्य अभी और होना है। वहीं जनता से भी अनुरोध किया कि वे इस रास्ते का उपयोग न करे बहुत जरूरी होने पर उपयोग करें व कार्यस्थल पर सावधानी बरतें। उन्होंने यह भी कहा कि अभी करीब 15 दिन लगेंगे व कोशिश होगी कि सीजन से पूर्व कार्य पूरा कर लिया जाय। इस मौके पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश नैथनी सहित जल निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे।















