फ़तेहपुर । सदर कोतवाली पुलिस ने बीते कुछ दिनों पूर्व सदर कोतवाली क्षेत्र के चौफेरवा गोदाम में अज्ञात चोरों द्वारा अंजाम दी गई अनाज चोरी के मामले का सनसनीखेज खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
बीती रात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सिंह उपनिरीक्षक सुमित देव पाण्डेय, प्रवीण कुमार यादव व अपने हमराहियों के साथ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के भिटौरा बाईपास के पास से बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया।
जिन्होंने पुलिसिया पूछताछ के दौरान अपने नाम पते अभिषेक पटेल उर्फ रितिक पुत्र राजेश व जय प्रकाश पुत्र बद्री प्रसाद बताया जिन्होंने बीते कुछ दिनों पूर्व की रात को सदर कोतवाली क्षेत्र के चौफेरवा गोदाम से चावल की भरी बोरियों को चुराए जाने की बात स्वीकारी है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों की निशानदेही पर एक सुनसान स्थान में बंद पड़े घर के अंदर छिपा कर रखी गई 30 कुन्तल चावल की लगभग पचास भरी बोरियों समेत वारदात में प्रयुक्त किये गए चार अलग अलग वाहनों समेत 3200 की नगदी भी बरामद किया है। पुलिस ने बरामद की गई चावल की बोरियों समेत वाहनों को जब्त कर गिरफ्तार किये गये दोनों अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को पेशेवर शातिर अपराधी व चोर गिरोह का सक्रिय सदस्य करार दिया है। पुलिस सूत्रों की माने तो चावल की बोरियों को चुराए जाने की अभियुक्तों द्वारा लिखी गई पटकथा में शामिल कई अन्य लोगो के नाम भी अभियुक्तों ने स्वीकारा है।