उज्जैन : मुख्यमंत्री सोमवार को अनिल फिरोजिया की नामांकन रैली में होंगे शामिल

उज्जैन। भाजपा के उम्मीदवार अनिल फिरोजिया की नामांकन रैली में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शामिल होंगे। 22 अप्रैल, सोमवार को मुख्यमंत्री का रोड शो होगा।

अनिल फिरोजिया का नामांकन दाख़िल कराने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उज्जैन पधारेंगे। मुख्यमंत्री नामांकन रैली में शामिल होकर आमसभा को भी संबोधित करेंगे।

मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने बताया कि भाजपा कार्यालय लोकशक्ति भवन पर बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष विवेक जोशी ने बताया कि 22 अप्रैल, सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, भाजपा उम्मीदवार अनिल फिरोजिया की नामांकन रैली एवं रोड शो में शामिल होंगे। नामांकन रैली दोपहर 2:30 बजे सिंधी कॉलोनी हेमू कालाणी उद्यान से प्रारंभ होकर तीन बत्ती चौराहा, टॉवर होते हुए शहीद पार्क पर आमसभा के रूप में परिवर्तित होगी। आमसभा को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सम्बोधित करेंगे। उसी दिन भाजपा के संभागीय मीडिया सेंटर का शुभारंभ भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 28 अप्रैल को नगर के सभी 485 बूथों पर एक साथ बैठक व प्रत्येक घरों पर महाजनसंपर्क किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर