भास्कर ब्यूरो
बरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अप्रैल को बरेली में पार्टी प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार के समर्थन में अपनों के बीच रोड शो करेंगे जिसकी रूपरेखा भाजपा कार्यकारिणी की बैठक में तय की जा चुकी है शनिवार को एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान रोड शो वाले मार्ग का जायजा लेने सड़क पर निकल पड़े, भ्रमण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ भाजपा के नेता भी रहे। तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो राजेंद्र नगर के स्वयंवर बारात घर से होगा। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखने के लिए बरेली पुलिस प्रशासन जुटा हुआ है, माथे पर चिंता की लकीरों के साथ भाजपा नेता व लोकसभा प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह, वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री डॉ अरुण कुमार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल के साथ कई भाजपा नेता शामिल रहे।
साथ ही पुलिस महकमे से पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली डॉ0 राकेश सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी, क्षेत्राधिकारी तृतीय अनीता चौहान भी मौजूद रहे। जिनके कंधों पर रोड शो कराने की जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री के रोड शो को ऐसे एरिया में कराया जा रहा है जहां का लगभग 99 फीसद मतदाता पार्टी खेमे में ही वोट करेगा। ऐसे में राजनीतिक विशेषज्ञ और जानकार रोड शो के फायदे पर सवाल भी उठा रहे हैं।