‘हिटमैन’ ने रचा इतिहास, साल 2019 में शतकों के मामले में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला एक बार फिर गरजा। पहले वनडे में शांत दिखने वाले रोहित शर्मा ने विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज की धज्जियां उड़ा डालीं। इस धमाकेदार बल्लेबाज ने अपने वनडे करियर का 28वां शतक जड़ा और इसके साथ ही उन्होंने साल 2019 में कुछ ऐसे आंकड़े खड़े कर दिए हैं जिनको देखकर कोई भी इस बल्लेबाज को सलाम करेगा।

1. सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा

बुधवार को विशाखापट्टनम में रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर का एक खास रिकॉर्ड तोड़ डाला। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 159 रनों की लाजवाब पारी खेली जो साल 2019 में उनका 10वां अंतरराष्ट्रीय शतक साबित हुआ। सचिन तेंदुलकर ने 1998 में 9 शतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया था।

2. सात देशों के खिलाफ

रोहित शर्मा ने इस साल 7 अलग-अलग देशों के खिलाफ शतक जड़े। एक साल में सात देशों के खिलाफ शतक जड़ने के कमाल पहली बार किसी खिलाड़ी ने किया है। उन्होंने इनमें से 5 शतक इसी बार विश्व कप में जड़े।

3. एक देश के खिलाफ 3 बार 150+

रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को 159 रनों का स्कोर बनाया। आपको बता दें कि उन्होंने तीसरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में 150 का आंकड़ा पार किया है। ये पहली बार है जब किसी खिलाड़ी ने एक देश के खिलाफ तीन बार 150+ का स्कोर बनाया है।

4. एक साल में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 छक्के जड़े। इसके साथ ही वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक साल में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अब तक 2019 में 77 छक्के जड़ दिए हैं।

5. भारत के सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड

यही नहीं, रोहित शर्मा ने भारत में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। उनके नाम भारतीय जमीन पर अब 190 छक्के हो चुके हैं, और जिस अंदाज में वो खेल रहे हैं, बड़ी बात नहीं है कि जल्द ही ये आंकड़ा 200 पार हो जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें