बरेली : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान के बाद चुनावी सभाओ में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी हैं। सत्ता पक्ष पर विपक्षी नेताओं की आपत्तिजनक टिप्पणियों और उनके खिलाफ कार्रवाई को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता थाना देवरनिया के रहपुरा निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र प्रेम शंकर ने सपा विधायक अताउर्रहमान पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर मुकदमा पंजीकृत कराया।
बीते दिनों इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी प्रवीन सिंह ऐरन के नामांकन के बाद नेहरू युवा केंद्र में चुनावी सभा का आयोजन किया गया था जिसमें सपा विधायक अताउर्रहमान ने भारतीय जनता पार्टी के बरेली लोकसभा प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थी। जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ता जितेंद्र कुमार ने थाना कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया। आपको बता दें सपा विधायक अताउर्रहमान नें भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार को लुटेरा व उनके भतीजे दुष्यंत सिंह गंगवार को लेकर अब शब्द कहे थे।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में सपा विधायक अताउर्रहमान भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल को लुटेरा, शमशान व कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा करने वाले जैसे शब्दों की तीखी टिप्पणी करते हुए नजर आए थे। वही सपा विधायक पर आदर्श आधार संहिता का उल्लंघन के मामले में कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है