प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के लिए आज पीएम मोदी तमिलनाडु और महाराष्ट्र का दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने तमिलनाडु के वेल्लौर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि तमिलनाडु और भारत को विकसित बनाने के लिए हम सबको एकजुट होने की जरूरत है।
लेकिन DMK तमिलनाडु को पुरानी सोच में, पुरानी राजनीति में फंसाकर रखना चाहती है। पूरी DMK एक परिवार की कंपनी बनकर रह गई है। DMK की पारिवारिक राजनीतिक की वजह से तमिलनाडु के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल रहा है। वेल्लोर के बाद प्रधानमंत्री मोदी तमिलनाडु के मेट्टुपालयम में दोपहर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे महाराष्ट्र के नागपुर के रामटेक भी जाएंगे। यहां पर शाम 6 बजे उनकी रैली होगी।