
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं, लेकिन बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ‘रितिक रोशन को उनकी पिछली रिलीज हुई फिल्म ‘वॉर’ में देखने बाद एक्ट्रेस मंत्रमुग्ध हो गयी. इतना ही नहीं एक्टर को फिल्म में देखने के बाद एक्ट्रेस ने उनकी तुलना बेंगलुरु के एक पॉपुलर इटरी कॉर्नर हाउस की मिठाई ‘डेथ बाय चॉकलेट’ से करते हुए ट्वीट किया था.
ऐसे में अब दोनों सितारों का सामने आया एक वीडियो सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है. इस वीडियो में रितिक अपने हाथों से दीपिका को चॉकलेट खिलाते नजर आ रहे हैं. दोनों को एक साथ देख उन्हें एक फिल्म में साथ कास्ट किये जाने की इच्छा मन में आ रही है.
नीचे देखें वीडियो:
When #DeepikaPadukone's 'Death by chocolate' wish for #HrithikRoshan turned into reality; SLURRPP!-Watch Video
@deepikapadukone @iHrithik #DeathByChocolate #PeepingMoon pic.twitter.com/96mhtwk02c
— PeepingMoon (@PeepingMoon) December 17, 2019
यहां देखें दीपिका द्वारा किया गया ट्वीट:
https://twitter.com/deepikapadukone/status/1201043016594722816
बात करें फिल्मों की तो रितिक को आखिरी बार ‘वॉर’ में देखा गया था. जबकि दीपिका जल्द ‘छपाक’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं.















