बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को वाट्सएप ग्रुप से जोड़ने की तैयारी कर रही कांग्रेस, ये है पूरा मास्टर प्लान

लखनऊ । प्रदेश में लगातार नीचे की ओर खिसकती कांग्रेस अब बूथ स्तर तक कमेटी बनाने पर जोर दे रही है। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में बूथ स्तर तक वाट्सएप ग्रुप बनाकर कार्यकर्ताओं को हर वक्त सक्रिय किये रहने की कोशिश होगी। कांग्रेस यह तैयारी 2014 के आगे बढ़कर 2027 के लिए कर रही है।

प्रदेश में कांग्रेस अब सार्ट टर्म नहीं, लांग टर्म योजना बनाकर चल रही है, जिससे गिरते हुए वोट शेयर को स्थायी रूप से बढ़ाने पर काम किया जा सके। कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया जा सके और उनसे हर वक्त उच्च पदाधिकारी संपर्क में बने रहें, जिससे पार्टी की योजनाओं को उन तक पहुंचाया जाय और वे हर घर तक पार्टी की योजना को पहुंचाते रहें। पार्टी का मानना है कि हर समय कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहना होगा।

कांग्रेस पदाधिकारियों का मानना है कि अपने कमजोर सीटों पर ज्यादा जोर देने की जरूरत है। वहां संगठन को मजबूत बनाने के लिए जमीनी स्तर पर बड़े नेताओं को सक्रिय होना पड़ेगा। एक-एक कार्यकर्ता को सक्रिय करना होगा। तब जाकर पार्टी प्रदेश में मजबूत स्थिति में आ सकती है। केंद्रीय नेता एक बार आकर कार्यकर्ताओं में जोश भर सकते हैं। लेकिन हमेशा सक्रिय रखने के लिए प्रदेश स्तर और जिले स्तर की टीम को सक्रिय रखना होगा।

इस संबंध में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशु अवस्थी का कहना है कि हमारे बूथ स्तर तक कार्यकर्ता सक्रिय हो गये हैं। उन्हें हर वक्त सक्रिय रखने के लिए विधानसभा वार ग्रुप बनाये जा रहे हैं, जिससे पार्टी की रणनीति से उन्हें हर वक्त सक्रिय किया जा सके। कांग्रेस हमेशा से लोगों के बीच रहकर काम करने वाली पार्टी है। इसके लिए कार्यकर्ताओं को सक्रिय किये जाने की जरूरत है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें