नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर राजस्थान के चुरू में पार्टी की जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इन दिनों देशव्यापी चुनाव प्रचार अभियान पर हैं। भाजपा ने एक्स हैंडल पर प्रधानमंत्री मोदी के चुरू कार्यक्रम को साझा किया है।
भाजपा की एक्स हैंडल पोस्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी चुरू में दोपहर 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। उल्लेखनीय है लोकसभा चुनाव में चुरू से भाजपा उम्मीदवार देवेन्द्र झाझड़िया मैदान में हैं। प्रधानमंत्री मोदी की विशाल जनसभा पुलिस लाइन मैदान में होगी।