काम नहीं करना पड़े इसलिए प्रेग्नेंट महिला को दे दिया जहर, जानिए कैसे खुला राज…

बीजिंग । पडोसी देश चीन में एक महिला ने अपनी सहकर्मी को दफ्तर में ही ज़हर देने की कोशिश की। इसकी असली वजह सुनकर आप दंग रह जाएंगे। इस वक्त चीन के सोशल मीडिया पर ये घटना छाई हुई है और लोग इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।


ये घटना हुबेई प्रोविंस की है। यहां एंशी तुजिया में मौजूद हाइड्रोलॉजी एंड वॉटर रिसोर्स इंवेस्टीगेशन ब्यूरो में काम करने वाली एक महिला प्रेग्नेंट थी। एक दिन वो अपने डेस्क से पानी उठाकर पीने लगी, तो उसे इसका स्वाद अजीब लगा। उसने बोतल भी बदली, लेकिन पानी का स्वाद नहीं बदला। इसी बीच उसके किसी दोस्त ने मज़ाक में कहा कि उसके पानी में कुछ मिला है क्या?

जब महिला ने इस बात को गंभीरता से लेकर अपना आईपैड चेक किया, तो उसके होश ही उड़ गए। महिला ने देखा कि उसकी एक सहकर्मी ने उसकी बोतल में कोई पाउडर मिला दिया था। इस पाउडर की वजह से ही उसे पानी अजीब लग रहा था।

इस तरह से वो महिला की प्रेग्नेंसी लीव टालना चाहती थी, ताकि उसके ऊपर काम का एक्स्ट्रा प्रेशर न पड़े। आपको बता दें कि वो जिस विभाग में नौकरी करती थी, वहां भर्तियां बड़ी मुश्किल से होती हैं। ऐसे में उसने ये घटिया हरकत की ताकि उसके ज्यादा काम न करना पड़े। आपने बहुत सी ऐसी घटनाएं देखी और सुनी होंगी, जिसमें लोग काला जादू और अंधविश्वास के चक्कर में कुछ ऐसा कर जाते हैं, जो कल्पना से ही परे होता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें