दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को राहत नहीं मिली है दरअसल ED ने आज गया. अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद कोर्ट ने रिमांड 1 अप्रैल तक बढ़ा दी है। अरविंद केजरीवाल गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान खुद दलीलें दीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के सामने आम आदमी पार्टी (AAP) के भ्रष्ट होने की झूठी तस्वीर पेश की जा रही है।
केजरीवाल ने अपने वकीलों के मौजूद होने के बावजूद अदालत से अनुमति लेने के बाद सेल्फ डिफेंस में जमकर अपनी बात रखी। केजरीवाल ने कहा, “अब मैं कहना चाहता हूं कि ये शराब घोटाले के पैसे आखिर हैं कहां। ये जो 100 करोड़ बोल रहे हैं, वो तो असल में ये कहीं नहीं हैं। ये असली शराब घोटाला शुरू होता है ED की जांच के बाद। ED का मकसद आम आदमी पार्टी (AAP) को कुचलना है। सरथ रेड्डी ने 55 करोड़ का चंदा भाजपा को दिया। मेरे पास सबूत हैं कि ये रैकेट चल रहा है। मनी ट्रेल स्थापित है।” वही ED ने कहा कि वह गोवा के नेताओं से केजरीवाल का सामना कराना चाहते हैं।