देश का चौथा स्तंभ पत्रकार समाज का आईना : आशीष यादव
भास्कर समाचार सेवा
हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर। सिंभावली क्षेत्र स्थित एक फार्म हाउस में इंडियन प्रेस अलेवनेश एसोसिएशन (आईपा) संगठन के कार्यकर्ताओं ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर जिला सूचना अधिकारी आशीष यादव के द्वारा संगठन के सभी कार्यकर्ताओं को मेडल देकर सम्मानित करते हुए होली मिलन समारोह की शुभकामनाएं दी। मंच का संचालन वरिष्ठ पत्रकार इरा के प्रदेश महासचिव सुमित सिसोदिया ने किया। इस मौके पर अपर जिला सूचना अधिकारी आशीष यादव ने कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है जो की एक निष्पक्ष पत्रकार द्वारा उसकी पत्रकारिता को दर्शाता है। आईपा के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सागर ने कहा कि संगठन पत्रकार की ताकत है। इस मौके पर उपजा के जिलाध्यक्ष प्रवीन शर्मा ने कहा की पत्रकार हमेशा सम्मान की लड़ाई लड़ता है। पत्रकारों के मान सम्मान की लड़ाई हमेशा संगठन लड़ता रहेगा। इस मौके पर पत्रकारों ने संगठन के सभी भाइयों को होली की हार्दिक बधाई देते हुए कुछ बातों से मार्गदर्शक भी कराया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि डॉ0 राजेंद्र ओलख ने कहा की सभी पत्रकार साथियों को एक साथ रहना चाहिए और निडर होकर निष्पक्ष रूप से पत्रकारिता करनी चाहिए। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार अशोक तोमर, नवीन गौतम, राहुल गौतम, अनुज सिंह, संदीप कुमार, सुरेंद्र शर्मा, रुस्तम, अमित शर्मा, शिव कुमार रावत, मुकेश शर्मा उर्फ गुरु, मोनू शर्मा, राजेंद्र कुमार पुष्पेंद्र कुमार, विनय मिश्रा, कृष्ण सैनी, अनिल त्यागी, श्याम शर्मा, पंकज, कारी नईम आदि संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं...