भास्कर समाचार सेवा
हापुड़। रक्षक जन मोर्चा पार्टी की राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव पारुल यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को हापुड़ रेलवे स्टेशन जीआरपी चौकी प्रभारी पर आरोप लगाते हुए भ्रष्टाचार के सत्यता की जांच को लेकर पत्र भेजा है। पारुल यादव ने अपनी सोशल मीडिया एक्स प्रोफाइल पर पोस्ट किए गए पत्र में लिखा है कि अवगत कराना है कि जीआरपी चौकी प्रभारी अपने गुर्गो के माध्यम से अवैध धन उगाई चरम सीमा पर करवा रहे है जब कोई वैण्डर ठेकेदार इसका विरोध करता है तो उसे अपने पद व पावर का दुरुपयोग करके गैर कानूनी तरीके से हवालात में बैठा लेते है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि चौकी प्रभारी के अवैध कृत्यों से सभी ठेकेदार वैण्डर बहुत ही व्यथित एवं परेशान है स्टेशन परिसर में नया निर्माण कार्य हो रहा है जो ठेकेदार चौकी इंचार्ज को रुपया नहीं देता है उसके कार्य में अड़चन पैदा करता है। जिससे वैण्डरो, ठेकेदारों का जीना दुश्वार हो गया है। रक्षक जन मोर्चा पार्टी जीआरपी चौकी प्रभारी हापुड़ के द्वारा किए जा रहे अवैध कृत्यों की घोर निंदा करते हुए, सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत मुख्यमंत्री से मांग करती है कि जीआरपी चौकी प्रभारी हापुड़ के द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार के सत्यता की जांच करवाकर तत्काल दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है। मामले में जीआरपी चौकी इंचार्ज ने बताया कि किसी विरोधी द्वारा षड्यंत्र करते हुऐ लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है।