भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर । मंडावर थाना क्षेत्र में बुडगरा से चंदक मार्ग पर एक बुजुर्ग किसान विनोद पर चार पांच लोगो ने जान से मारने की नियत से धारदार हथियार और लोहे की रॉड से हमला किया,जिससे बुजुर्ग किसान लहूलुहान होकर पास के खेत में गिरकर बेहोश हो गया।
गौरतलब है कि बुजुर्ग किसान ग्राम जटनीवाला से भोजपुर होते हुए बाया बुडगरा होते हुए किशनपुर पोस्ट रायपुर जा रहा था । विनोद शाम लगभग 6 बजे को जब ग्राम जटनीवाला से किशनपुर के लिए बाइक से निकला तो उसने देखा कि भोजपुर के निकट से कुछ बाइक सवार लोग उसका पीछा कर रहे है और उसे गाली देते हुए बाइक रोकने को धमका रहे थे तो बुजुर्ग ने अपने आप को बदमाशो से बचाने के लिए अपनी बाइक बुडगरा की ओर भगा दी लेकिन दौलतपुर चौराहे से एक किमी पहले ही एक बाइक पर सवार दो युवक आगे से तमंचा दिखाते हुए आए और बाइक रोकने को कहा , कि बाइक रोक नही तो गोली मार देंगे । इतनी ही देर में पीछा करने वाले बाइक सवार भी वहां पहुंच गए। इन बदमाशों से अपने आपको बचाने के लिए बुजुर्ग अपनी बाइक छोड़कर खेतों की ओर भागा लेकिन पीछे खड़े अनुज पुत्र गजराज, आकाश पुत्र दिगम्बर और नवीन (छोटे) निवासी जटनीवाला थाना किरतपुर जनपद बिजनौर पर धारदार हथियार और लोहे की रॉड से जान से मारने की नियत से सिर पर हमला कर दिया । सिर पर चोट लगने से विनोद वहीं खेत में गिर गया और उक्त तीनों बदमाश अपने साथियों के साथ बुजुर्ग पर लगातार हमला करते रहे और बुजुर्ग को मरा जानकर उक्त आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए । किसान की डॉक्टर के अनुसार हालत गंभीर है । मंडावर थाने में प्रथिमिकी दर्ज करवाई गयी है ।
खबरें और भी हैं...
Delhi Election 2025 : आज अरविंद केजरीवाल भरेंगे नामांकन पर्चा, रैली में शामिल होंगी केवल महिलाएं
देश, दिल्ली, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025, राजनीति