कानपुरा। मायावती के खास और कभी प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनंत कुमार मिश्रा यानी कि अंटू मिश्रा के साथ आज जबरदस्त गुगली हो गई। भारतीय जनता पार्टी के राज्य मुख्यालय लखनऊ हजरतगंज के सभागार में प्रथम पंक्ति में बैठे भगवा कुर्ते में इन सज्जन को देखिए। यह है अंटू मिश्रा…. कानपुर में बसपा का एक बड़ा चेहरा। न घर के रहे ना घाट के रहे अंतू मिश्रा।
वजह यह है कि आज उन्होंने मायावती का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थामना चाहा। उन्होंने समीकरण साधे और बड़े नेताओं से बात करने के बाद भाजपा में आने का मन बनाया। आज सुबह अंटू मिश्रा को लखनऊ भाजपा कार्यालय आकर पार्टी का दामन थामने और प्राथमिक सदस्यता लेने का न्योता दिया गया। इसी के बाद अंतू मिश्रा भाजपा मुख्यालय में पहुंचे।
अंतू के लखनऊ पहुंचने ही एक दूसरी कहानी शुरू हुई । कानपुर से तमाम बड़े नेताओं ने भाजपा आलाकमान को सूचित किया कि अजय कपूर के भाजपा में आने के बाद यूं ही कानपुर में बड़ी थू-थू हो रही है, चुनाव मुश्किल में फंसता चला जा रहा है अब ऐसी हालत में यदि अंटू मिश्रा को भी भाजपा में शामिल किया गया तो फिर यहां पर बगावत होना तय है।
इस संदेश के बाद अंतू को बताया गया कि तकनीकी कारणों से आज जॉइनिंग नहीं हो सकती है आपको दिल्ली में बड़े नेताओं के सामने ज्वाइन कराया जाएगा और यह लॉलीपॉप मिलते ही अंटू का चेहरा लटक गया। अब बसपा में लौटने का रास्ता बंद हो चुका है और भाजपा ने भी अपने किवाड़ बंद कर दिए हैं यानी कि अंटू का सियासी सफर फिलहाल तो थमता नजर आ रहा है। अब आगे देखते हैं कि अंटू की राजनीति किस रास्ते आगे बढ़ेगी