बहराइच l मिहींपुरवा तहसील के मोतीपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्रामपंचायत उर्रा के मजरा रानीनगर में बुधवार को लगभग 10 बजे अज्ञात कारणों से शान्ति देवी पत्नी दूबर के फूस के घर में आग लग गयी । देखते ही शत्रोहन, के घर को भी चपेट में ले लिया । ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया। आग में 50000 हजार रुपये नगद, गृहस्थी का समान और राशन आदि जलकर राख हो गया।
ग्राम प्रधान की सूचना पर उपजिलाधिकारी संजय कुमार, क्षेत्रीय लेखपाल लालबहादुर व मोतीपुर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर परिवार को ढ़ाढस बधाया। उपजिलाधिकारी ने क्षेत्रीय लेखपाल को नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट देने को कहा । कोटेदार को राशन उपलब्ध कराने को कहा गया है। तिरपाल तथा भोजन की व्यवस्था कराया गया ।