बहराइच : पूरा देश बोल रहा मोदी का परिवार : सुरेश्वर सिंह

बहराइच l भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह की ओर से मंगलवार को तेजवापुर ब्लॉक में प्रेस वार्ता की गई। उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान विधानसभा के साथ जिले में किए गए, विकास कार्यों के बारे में बताया। एक सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता लालू यादव पर वार किया।

जिले के तजवापुर विकासखंड में मंगलवार को महसी के भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। भाजपा सरकार की उपलब्धि बताने के लिए आयोजित प्रेस वार्ता क्षेत्र में बने सड़क, पुल और पुलिया निर्माण के बारे में बताया। विधायक ने कहा कि जिले के लोगों को काफी मात्रा में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास मिला है।

उन्होंने कहा कि सभी का विकास बिना भेदभाव के हो रहा है। आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव के पीएम मोदी पर दिए गए बयान पर विधायक ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी को चौकीदार कहा, पूरे देश ने अपने आप को चौकीदार बताते हुए समर्थन दे दिया।

अब लालू यादव ने जो बयान दिया, उस पर देश के लोग खुद जवाब दे रहे हैं। पूरे देश के लोगों कहना है कि वह मोदी के परिवार के हैं। प्रधानमंत्री मोदी मेरे परिवार के हैं। ऐसे में जनता खुद जवाब दे रही है। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि अखंड प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख रमाकर पांडेय, भरत पांडेय ददुआ समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें