बहराइच : अपना दल (एस) के राष्ट्रीय सचिव ने की मंडलीय समीक्षा

बहराइच l अपना दल एस बहराइच की संगठन समीक्षा बैठक देवीपाटन मंडल प्रभारी राष्ट्रीय सचिव अपना दल एस  माननीय राम नयन पटेल के मुख्य अतिथित्व में कलपीपारा बहराइच में संपन्न हुई l उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता  गिरीश कुमार पटेल जिला अध्यक्ष ने किया l उक्त कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि माननीय रामनिवास वर्मा विधायक नेता विधान मंडल अपना दल एस रहे l

मुख्य अतिथि माननीय रामनयन पटेल  का सर्वप्रथम विधायक रामनिवास वर्मा  ने बुके भेंट कर स्वागत किया l
माननीय मुख्य अतिथि रामनयन पटेल ने सभी मंचों सहित विधानसभा ,जोन ,सेक्टर इकाइयों को अभिलंब पूरा करने का निर्देश दिया l इस अवसर पर अर्जुन सिंह पटेल राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, ओमप्रकाश पटेल महासचिव बौद्धिक मंच उत्तर प्रदेश, संदीप पटेल महासचिव (विधि मंच )उत्तर प्रदेश , अमर सिंह तरुण ( प्रदेश सचिव ) युवा मंच विनय वर्मा शिक्षक मंच सचिव उत्तर प्रदेश , डॉ रामगोपाल प्रजापति सत्येंद्र वर्मा , हरीश वर्मा, राम अचल चौरसिया , विनय कुमार वर्मा प्रधान  रामसमुझ यादव , सौरभ वर्मा, मदनलाल वर्मा , रामशरण पटेल, दीपक कुमार , पेशकार पटेल, राधेश्याम वर्मा, डॉ भूपेश श्रीवास्तव , रेखा देवी , अनु राजा, रामकुमार पटेल , वरुण पटेल, रामराज भास्कर, चंदन कुमार वर्मा, महेंद्र वर्मा आदि उपस्थित रहे l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें