आज होगा यूपी मंत्रिमंडल का विस्तार राजभर-दारा सिंह सहित मंत्रियों को भेजे गए आमंत्रण पत्र

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला मंत्रिमंडल विस्तार मंगलवार को होने वाला है। इसमें बीजेपी, सुभासपा और रालोद से एक-एक मंत्री बनाया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण मंगलवार को शाम पांच बजे हो सकता है। जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।

मंत्रिमंडल विस्तार में सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर, पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान को सरकार में जगह मिलेगी तो हाल ही में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा बने रालोद के एक या दो मंत्री बनाए जा सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग