पीलीभीत। अयोध्या में भगवान राम के दर्शन के लिए जनपद पीलीभीत से 19 मंडलों से 39 बसें रवाना हुई हैं। शनिवार को भाजपा जिला अध्यक्ष ने अयोध्या के लिए रवाना होने वाली बसों को झंडी दिखाकर दर्शनों के लिए भेजा है।
भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय से जिले के सभी मण्डलों से बसें श्री रामलला के दर्शन को अयोध्या धाम भेजी गई है। राम भक्तों को विदाई देने के लिए भाजपा के जिला प्रभारी गुलशन आनंद के साथ जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह मौजूद रहे। बसों को जिला प्रभारी गुलशन आनन्द, जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, जिला संयोजक अमित संघर्षी, बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद, बीसलपुर विधायक विवेक वर्मा, लोकसभा संयोजक दीपक अग्रवाल ने झण्डी दिखाकर रवाना किया है। भगवान राम के दर्शनों के लिए उत्साहित भक्ति पीलीभीत से 39 बसों में रवाना हुए हैं। भाजपा पदाधिकारी और प्रतिनिधियों द्वारा भेजी जा रही बसों में करीब 2200 कार्यकर्ता सवार होकर अयोध्या में भगवान राम के दर्शन करेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से मीडिया प्रभारी स्वतंत्र देवल के साथ भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।