बस्ती : पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में हुए शामिल

बस्ती।नगर पंचायत हर्रैया से लगातार तीन बार अध्यक्ष पद पर अपना परचम फहराने वाले राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने भाजपा की नीतियों में आस्था जताते हुए प्रदेश नेतृत्व के सामने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए।भाजपा में शामिल होने की खबर से उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

लोकसभा चुनाव की तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रही भाजपा के कुनबे में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है।इसी कड़ी में भाजपा पार्टी को विधानसभा हर्रैया में और मजबूती मिल गई जब नगर पंचायत हर्रैया से लगातार तीन बार समाजवादी पार्टी के बैनर तले हैट्रिक लगाने वाले पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता रज्जू अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की नीतियों में आस्था जताते हुए लखनऊ में प्रदेश नेतृत्व के सामने भाजपा में शामिल हो गए।उन्होंने इसके लिए अपने केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार जताया ।

भाजपा में शामिल होने के बाद अपने आवास पर पत्रकारों से मुखातिब होते हुए राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और  मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी महाराज के व्यक्तित्व और पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर हमने भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया।उन्होंने कहा कि भाजपा ही देश की एक मात्र पार्टी है जहां पर सभी का सम्मान और स्वाभिमान सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि आज डबल इंजन  सरकार का डंका पूरे देश में बज रहा है। उन्होंने कहा कि अबकी बार लोकसभा चुनाव में देश के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी को चार सौ से भी अधिक सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी के सच्चे सिपाही के रूप में पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर